Editors Choice

3/recent/post-list

कोरोना से बेखौफ़ है उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के ड्रावर व कंडक्टर

अपनी और अपने परिवार की जान को जोखिम मे डालकर बेखौफ़ तरीके से बस कंडक्टर काट रहे यात्रियों की टिकट

जैसे - जैसे कोरोना का संक्रमण कम होने लगा, वैसे - वैसे लोग बेखौफ़ होते जा रहे है। खासतौर पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के गोलों को नही लगता है कोरोना से डर, न तो खुद लगाते है मास्क और न ही तो यात्रा करने वाले सवारी को मास्क लगाने को कहते है।

उक्त फ़ोटो में साफ देखा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश रोडवेज बस पर सवार कंडक्ट मास्क नही लगाया हुआ है, वही सामने टिकट कटवाता एक यात्री भी मास्क नही लगाया हुआ है। 

आपको बतादें की यह कंडक्टर लखीमपुर से कानपुर जाने वाली वाली बस में बेखौफ़ होकर बिना मास्क लगाए टिकट काट रहा था, उक्त तस्वीर गुरुवार को बस के अंदर दोपहर में सवा 3 बजे ली गई है। 

अब देखना ये है कि ऐसे बस कंडक्टर के खिलाफ के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कर्यवाई कब तक होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ