Editors Choice

3/recent/post-list

मनचलों से तंग आकर मकान बेच रहे लोग, अब नगर आयुक्त करेंगे सर्वे

कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि शाम होते ही घर के बाहर मनचलों और शोहदों का जमावड़ा लग जाता है। ये उस रास्ते से आती-जाती महिलाओं से छेड़खानी करते हैं, उनपर फब्तियां कसते हैं। यदि कोई इन हरकतों का विरोध करता है तो ये लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।


लोगो ने घर के गेट पर लगाए मकान बिकाऊ है के पोस्टर

पुलिस ने बढ़ाई गश्त, सर्वे करने जाएंगे नगर आयुक्त 


लखनऊ। यूपी पुलिस शोहदों और मनचलों के मन में खौफ का दावा करती है लेकिन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही इनसे तंग आकर लोगों के मकान बेचने का मामला सामने आया है। शोहदों और मनचलों से तंग आकर लखनऊ में कुछ लोग अब मकान बेचने को, इलाका छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। ये हालात हैं पॉश इलाकों में शुमार किए जाने वाले महानगर इलाके की काला कांकर कॉलोनी के जहां लोगों ने अपने घर के बाहर 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर लगवा दिए है। 

राजधानी लखनऊ के पॉश इलाकों में शुमार महानगर इलाके की काला कांकर कॉलोनी में रहने वाले करीब आधा दर्जन लोगों ने मकान बेचने के लिए पोस्टर लगाए हैं। लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रवि शंकर भी उनमें से एक हैं जो अब मकान बेचना चाहते हैं। रविशंकर की तरह कुछ अन्य लोग भी हैं जो अपने मकान बेचने को तैयार हैं। वजह कॉलोनी के पीछे नाले पर अतिक्रमण कर मकान बनाने वाले लोग बताए जा रहे हैं। 

कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि अतिक्रमण कर मकान बनवाने वालों ने काला कांकर कॉलोनी में अराजकता फैला रखी है. घर के बाहर शराब पीना और मारपीट तो आम बात है। शाम होते ही घर के बाहर मनचलों और शोहदों का जमावड़ा लग जाता है. ये उस रास्ते से आती-जाती महिलाओं से छेड़खानी करने, उनपर फब्तियां भी कसते हैं. यदि कोई इन हरकतों का विरोध करता है तो ये लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।

कॉलोनी के लोगों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत नगर निगम पुलिस से भी शिकायत की। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि नाले पर अतिक्रमण का मामला नगर निगम का है। उन्होंने कहा कि कॉलोनी के लोगों की सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। वहां पुलिस तैनात की जा रही है। दूसरी तरफ, कॉलोनी में मकान बेचे जाने के मामले का नगर निगम ने भी संज्ञान लिया है। नगर आयुक्त खुद काला कांकर कॉलोनी में जाकर सर्वे करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ