Editors Choice

3/recent/post-list

भाई ने बचाई बहन की जान, नैनी पुल पर चलता रहा घंटो ड्रामा, पुल पर लगा जाम,

भाई ने बचाई बहन की जान, बहन ने खुदकुशी  का लिया था निर्णय


नैनी पुल पर लगाने जा रही थी छात्रा छलांग, पर भाई फरिश्ता बन कर पहुँचा


नैनी पुल पर चलता रहा घंटो ड्रामा, पुल पर लगा जाम


DEVA TV

नैनी, कार्यालय। घर पर किसी बात से नाराज़ होकर बीए की छात्रा ने नैनी पुल पर छलांग लगाने का प्रयास कर ही रही थी कि इतने में फरिश्ता बन कर मामा का लड़का आ गया और अपनी बहन को खुदकुशी करने से बचा लिया, पर इसके बाद घर जाने को लेकर घंटो हंगामा चलता रहा। हंगामा बढ़ता देख नैनी पुल पर लंबा जाम लग गया। जानकारी होने पर मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने हंगामा शांत करवाया और चौकी उठा लाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पोस्ट रामपुर थाना कोरांव की रहने वाली एक बीए सेकंड ईयर की छात्रा मंगलवार को अपने घर से किसी बात पर नाराज़ होकर खुदकुशी करने नैनी पुल पर पहुँच गई। आनंद - फानन में घर वालो ने इसकी जानकारी अपने करीबियों को दी, तो छात्रा को ढूंढ़ने का सिरसीला शुरू हुआ, नैनी में अस्थाई तौर पर खरकौनी के रहने वाले ज्ञान कुशवाहा (छात्रा के मामा का लड़का) ने जानकारी होने पर अपनी स्कूटी से ढूंढते हुए नैनी पुल पर पहुचा तो देखा कि उसकी बहन खुदकुशी करने जा रही है, तभी आनन - फानन में अपनी बहन का हांथ पकड़ कर अपनी तरफ खींच लिया और किसी तरह मनाने के बाद विक्रम में बैठा कर लेप्रोसी तक लेकर आ गए। जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुँच गई और मामले को समझने के बाद घर वालो को सुपुर्द कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ