Editors Choice

3/recent/post-list

वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार स्वर्गीय राकेश वर्मा की जयंती पर वृद्धाश्रम में वितरित किए गए वस्त्र व मिष्ठान


वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार स्वर्गीय राकेश वर्मा की जयंती पर वृद्धाश्रम में वितरित किए गए वस्त्र व मिष्ठान


देवा श्रीवास्तव - देवा टीवी 


नैनी, प्रयागराज। प्रयागराज की धरती पर नब्बे के दशक में साहित्य कला एवं निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता में अपना परचम लहराने वाले वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार स्वर्गीय राकेश कुमार वर्मा की सत्तावन वीं  जयंती के अवसर पर रविवार को उनकी स्वयं की संस्था लक्ष्य सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था द्वारा आधारशिला वृद्धाश्रम में बुजुर्गो के लिए श्री वर्मा के  परिवारजनों ने ठंड के वस्त्र एवं मिष्ठान वितरण कर जयंती मनाई।


वृद्धाश्रम के संचालक सुशील श्रीवास्तव ने बताया की इस अवसर पर स्वर्गीय वर्मा के भाई वरिष्ठ पत्रकार राजीव वर्मा, बड़े पुत्र गायक प्रियांशु, छोटे पुत्र फिजियोथेरेपिस्ट प्रितांशु, भतीजे प्रेषित एवं पौत्र लक्ष्य ने बुजुर्गो को शॉल एवं वस्त्र देकर तथा मुंह मीठा कराकर पिता का जन्मदिन मनाया।


प्रियांशु श्रीवास्तव ने बताया की स्वर्गीय राकेश वर्मा द्वारा जीवन पर्यंत समाज की सेवा सच्चे हृदय से की गई तथा सदैव बुजुर्गो एवं बड़ो का सम्मान ही करना उन्होंने सिखाया, जिस कारण से आज भी उनके परिजन उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर समाज की सेवा करते आ रहे है, निश्चित रूप से इस प्रकार से सेवा भाव को देखकर दिवंगत पिता को स्वर्ग में उनके बच्चो द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए खुशी होगी। लक्ष्य संस्था द्वारा  आगामी चौबीस जनवरी को वृद्धाश्रम में उनके पुत्र फिजियोथेरेपिस्ट प्रितांशु द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी सुनिश्चित किया गया है, जिसमे सभी बुजुर्गों की चिकित्सीय जांच भी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ