स्वच्छता कर्मचारी सच्चे राष्ट्र के प्रहरी : गणेश केसरवानी
स्वच्छता कर्मचारियों का किया गया अभिनंदन
देवा टीवी
नैनी, प्रयागराज। इंदलपुर महेवा में अनुसूचित मोर्चा नैनी मंडल के द्वारा भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी जी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता कर्मचारियों का अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि भारत के स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में सबसे बड़ा योगदान स्वच्छता कर्मचारियों का है जिन्होंने करो ना कॉल में अपनी जान की परवाह न करते हुए राष्ट्र और समाज की सेवा की ऐसे स्वच्छता कर्मचारी वास्तव में राष्ट्र के सच्चे प्रहरी हैं।
इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता कर्मचारियों का अंगवस्त्रम पहनाकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का सचित्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी को पुष्पगुच्छ देकर जन्म दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता परमेश्वर प्रसाद ने किया और संचालन रणविजय डब्बू ने किया।
इस अवसर पर रणजीत सिंह, राजेश केसरवानी, राजेश सोनकर, नरसिंह ,अनीता आर्या, ओम प्रकाश आर्या, अभिषेक आर्यी सचिन मिश्रा ,अजय हेला, राजू पाठक, आयुष अग्रहरि एवं सैकड़ों अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ