Editors Choice

3/recent/post-list

निगम के सफाई कर्मी से मोबाइल छीन कर भागे बाइक सवार लुटेरे



निगम के सफाई कर्मी से मोबाइल छीन कर भागे बाइक सवार लुटेरे


DEVA TV : आपकी आवाज - आपके साथ
वरिष्ठ पत्रकार राजेश सरकार/देवाशीष श्रीवास्तव
नैनी, प्रयागराज। मोबाइल छिनैती की घटनाएं रोकने में नैनी पुलिस प्रशासन अभी तक नाकाम रहा है। शनिवार रात बाइक सवार लुटेरों ने आईटीआई स्कूल के पास नगर निगम के एक सफाई कर्मी जय किशन पुत्र स्वर्गीय राकेश कुमार के हाथ से झपट्टा मारकर उसका नया एंड्राइड मोबाइल छीन लिया और सब्जीमंडी की तरफ भाग निकले। घटना के बाद भुक्तभोगी सफाई कर्मचारी अपनी मां के साथ नैनी कोतवाली पहुंच गया और अपनी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी। पीड़ित सफाई कर्मी ने बताया कि शनिवार रात लगभग दस बजे वह पीडीए कॉलोनी अपने घर से पैदल ससुराल मेवालाल बगिया की तरफ जा रहा था आईटीआई स्कूल के पास पहुंचने पर पीछे से अचानक पहुंचे बाइक सवार दो लुटेरों ने उसके हाथ से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया जब तक उसे कुछ समझ में आता इतनी देर में लुटेरे सब्जी मंडी की तरफ भाग निकले थे ध्यान दिला दें कि अभी कुछ दिन पहले जीईसी कंपनी के पास पैदल जा रहे एक बाइक मिस्त्री से इसी तरह बाइक सवार लुटेरों ने रात करीब दस-सवा दस बजे मोबाइल छीना था। शोर मचाने की कोशिश करने पर उसे थप्पड़ों से पीटा था। फिर सब्जी मंडी की तरफ भाग निकले थे।

https://youtu.be/fX9e9SNPIT8

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ