उ.प्र. पुलिस का नया बॉस कौन? एचसी अवस्थी को मिलेगा एक्सटेंशन या ये बनेंगे नए डीजीपी
30 जून को रिटायर हो रहे हैं मौजूदा DGP
डीजीपी की रेस में कई IPS अफसर
मौजूदा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में नए डीजीपी के नामों पर अभी से चर्चा शुरू हो गई है। अगले साल होने वाले चुनाव को देखते हुए डीजीपी की तैनाती चुनावी गणित, वोट बैंक के नफा नुकसान को देखकर भी तय होगी।
उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियों के बीच अब पुलिस पॉवर कॉरिडोर में भी सरगर्मियां तेज हो रही हैं। 30 जून को यूपी के मौजूदा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में नए डीजीपी के नामों पर अभी से चर्चा शुरू हो गई है। अगले साल होने वाले चुनाव को देखते हुए डीजीपी की तैनाती चुनावी गणित, वोट बैंक के नफा नुकसान को देखकर भी तय होगी।
मौजूदा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी 30 जून को रिटायर हो जाएंगे। हितेश चंद्र अवस्थी के बाद डीजी रैंक के जिन अफसरों के पास एक साल या उससे अधिक का वक्त का कार्यकाल बचा है, उनमें भारत सरकार में तैनात नासिर कमाल का नाम सबसे ऊपर है। लेकिन चुनावी साल में नासिर कमाल का डीजीपी बनना उत्तर प्रदेश में मुश्किल है।
प्रबल दावेदारी में सबसे आगे एडीजी बीएसएफ 88 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल हैं। मुकुल गोयल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अच्छी पकड़ रखने वाले अधिकारी हैं। सपा सरकार में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर रहने के चलते प्रदेश की कानून व्यवस्था को संभालने का भी लंबा अनुभव है, लेकिन मुकुल गोयल की सपा नेताओं से नजदीकी की चर्चा की चर्चा उनके लिए अड़चन बन सकती है।
0 टिप्पणियाँ