बड़े भाई और उसके परिवार के खिलाफ दी तहरीर
DEVA TV से वरिष्ठ पत्रकार राजेश सरकार की रिपोर्ट
नैनी, प्रयागराज। जमीन के कारोबार से जुड़े अरैल कर्बला निवासी इश्तियाक अहमद और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को उसके छोटे भाई इम्तियाज अहमद ने नैनी कोतवाली में शनिवार देर रात तहरीर दी है। कोतवाली में मौजूद इंस्पेक्टर सुनील कुमार वाजपेयी को तहरीर देकर शिकायतकर्ता इम्तियाज ने बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे उसके सगे भाई इश्तियाक, भाभी नजमा, पुत्र दानिश, पुत्री उजमा, पुत्रवधू जोया लाठियां लेकर उसके घर पर चढ़ाई कर दी। कुछ लोग छत के रास्ते कूदकर अंदर घुसे। फिर सबने मिलकर इश्तियाक, उसकी पत्नी रूबी, बहन सितारा बेगम, मां निजाजन बेगम को गालियां देते हुए पीटा और जान से मारने की धमकी देने लगे। किसी तरह जान बचाकर छिपते हुए पूरा परिवार अरैल से नैनी कोतवाली पहुंचा है।
0 टिप्पणियाँ