Editors Choice

3/recent/post-list

जय बजरंगबली सेवा समिति द्वारा बांटा गया विकलांगो में राशन

जय बजरंगबली सेवा समिति द्वारा बांटा गया विकलांगो में राशन


DEVA TV 

प्रयागराज। करछना तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा ककरम  में दिव्यांग जनों व गरीबों में राशन व जरूरतमंद के सामान वितरित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष अरविंद कुमार कोटार्य  व सीनियर वॉलिंटियर सुनील कुमार विक्रम सिंह ।   विशेष रूप से सविता धर्मार्थ ट्रस्ट के सचिव शिवम पाण्डेय जी  व ग्राम सभा  ककरम के प्रधान अमित मिश्रा जी  उपस्थित रहे ।

सविता धर्मार्थ ट्रस्ट के सचिव शिवम पांडेय ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए गरीब विकलांग व जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री खाद्य सामग्री देना बहुत पुण्य का काम है , प्रधान अमित मिश्रा ने कहा कि हम सब गरीबों की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं सदैव कार्यरत है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ