जय बजरंगबली सेवा समिति द्वारा बांटा गया विकलांगो में राशन
DEVA TV
प्रयागराज। करछना तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा ककरम में दिव्यांग जनों व गरीबों में राशन व जरूरतमंद के सामान वितरित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष अरविंद कुमार कोटार्य व सीनियर वॉलिंटियर सुनील कुमार विक्रम सिंह । विशेष रूप से सविता धर्मार्थ ट्रस्ट के सचिव शिवम पाण्डेय जी व ग्राम सभा ककरम के प्रधान अमित मिश्रा जी उपस्थित रहे ।
सविता धर्मार्थ ट्रस्ट के सचिव शिवम पांडेय ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए गरीब विकलांग व जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री खाद्य सामग्री देना बहुत पुण्य का काम है , प्रधान अमित मिश्रा ने कहा कि हम सब गरीबों की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं सदैव कार्यरत है
0 टिप्पणियाँ