Editors Choice

3/recent/post-list

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल गया महानगर इकाई के तरफ से जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन देकर किया सहयोग

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल गया महानगर इकाई के तरफ से जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन देकर किया सहयोग


DEVA TV

गया, बिहार। विश्व हिंदू परिषद मीडिया प्रभारी डॉ अमित योगी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा हमेशा जनहित में कार्य समय समय पर पूर्व में भी होते आया है दलित बस्तियों में भी महत्वपूर्ण कार्य दिवाली दशहरा छठ इत्यादि पूजा के अवसर पर भी अपनी संस्कृति की समुचित जानकारी देते हुए दलित भाइयों को बढ़-चढ़कर भागीदारी के लिए प्रेरणा का कार्य विश्व हिंदू परिषद के तरफ से निरंतर किया जाता रहा है।

इस कार्यक्रम में गया महानगर अध्यक्ष एवं जिला पालक महेश प्रसाद सिन्हा महानगर उपाध्यक्ष संजय बरनवाल विश्व हिंदू परिषद मीडिया प्रभारी डॉ अमित योगी बजरंग दल सहसंयोजक मिथिलेश कुमार दक्षिण भारत तीर्थ पुरोहित पंडित किशोर कुमार अग्नि वार विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता बिगन विश्वकर्मा एवं दीपू लाल भैया सह मंत्री अजय सिंह आदि उपस्थित हुए  उपस्थित व्यक्तियों द्वारा विश्व हिंदू परिषद के इस कार्यक्रम की काफी सराहना की गई तथा उनके द्वारा यह भी कहा गया कि समय-समय पर विश्व हिंदू परिषद जो कार्य करता है वह समाज के लिए एवं अन्य संगठनों के लिए प्रेरणादायक है । डॉ अमित योगी के  द्वारा आग्रह  किया गया कि आप  सभी उपस्थित  लोग कृपया करके  वैक्सीन लगवा लीजिए  और जब भी घर से बाहर निकले तो हमेशा मास्क पहना कीजिए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें करो ना से बचने का यही मूल मंत्र है।

बजरंग दल सहसंयोजक मिथिलेश कुमार जी ने बताया कि अगले रविवार को देवघाट में फल्गु नदी के किनारे वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ