Editors Choice

3/recent/post-list

मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में करें आवेदन, उठाएं लाभ

 "माटीकला बोर्ड के समन्वित विकास कार्यक्रम" के तहत.... 

15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु मांगे आवेदन

DEVA TV / अजय कुमार
लखीमपुर खीरी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित ”माटीकला बोर्ड के समन्वित विकास कार्यक्रम“ के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु उप्र माटीकला बोर्ड द्वारा 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी/परम्परागत कारीगर जिनकी उम्र 18 से 55 वर्ष के मध्य हो एवं उ0प्र0 के मूल निवासी हो, से 15 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। इच्छुक अभ्यर्थी/परम्परागत कारीगर किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला पंचायत परिसर, लखीमपुर-खीरी से सम्पर्क कर आवेदन फार्म प्राप्त कर सकता है। आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, षैक्षिक योग्यता, ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत निवास प्रमाण पत्र सहित प्रपत्र संलग्न कर दिनांक 15 जून को सायं 5.00 बजे तक कार्यालय में जमा किये जा सकते है।


मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में करें आवेदन, उठाएं लाभ 

लखीमपुर खीरी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड/जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, लखीमपुर-खीरी  को वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु  04 लाभार्थियों का भौतिक लक्ष्य आवंटित किया गया। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, लखनऊ मण्डल लखनऊ की अध्यक्षता में तथा डीएम/ सीडीओ द्वारा नामित सदस्य द्वारा गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी लाभार्थियों का चयन करेगी।

उन्होंने बताया कि जिला ग्रामोद्योग अधिकारी लखीमपुर-खीरी के कार्यालय के माध्यम से अपना रोजगार स्थापित करने हेतु विभिन्न उद्योगों यथा-खिलौना निर्माण, घरेलू उपयोग के उत्पाद (प्रेसर कुकर, घड़ा, सुराही, जग, कुल्हड़, गिलास, कटोरी, अचारदानी, कप, प्लेट्स, डोंगे इत्यादि) भवन निर्माण सामग्री (फ्लोर टाइल्स, रूफ टाइल्स, लैट्रिन पैन, पाइप, वाॅषवेसिन इत्यादि) सजावटी सामान (गुलदस्ता, गार्डन पाट्स, लैम्पस इत्यादि) उद्योग स्थापित करने के उद्देष्य से प्रषिक्षित अभ्यर्थियों को रू0-10.00 लाख तक के प्रोजेक्ट पर बैंक से ऋण स्वीकृत कराये जायेगें।  प्रोजेक्ट लागत का 05 प्रतिशत उद्यमी का अंशदान तथा 95 प्रतिशत बैंक ऋण अनुमन्य होगा, जो नियमानुसार 05 वर्ष के लिए देय होगा।  बैंक द्वारा वितरित टर्मलोन पर 25 प्रतिशत मार्जिनमनी उपादान के रूप में शासन द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थियों से आफलाइन 10 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित हैे।


माटीकला उपकरण संचालन प्रशिक्षण कार्यक्रम में करें आवेदन, प्राप्त करें माटीकला टूल किट्स

लखीमपुर खीरी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित 03 दिवसीय ”माटीकला उपकरण संचालन प्रशिक्षण कार्यक्रम“ माटीकला टूल किट्स वितरण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्श 2021-22 हेतु उप्र माटीकला बोर्ड द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया।

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी/परम्परागत कारीगर जिनकी उम्र 18 से 55 वर्ष के मध्य हो एवं उप्र के मूल निवासी हो वह 15 जून तक आवेदन पत्र करे। जिन अभ्यर्थियों को तहसील से पट्टा आवंटित है उनको प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी इच्छुक अभ्यर्थी/परम्परागत कारीगर किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला पंचायत परिसर, लखीमपुर-खीरी से सम्पर्क कर आवेदन फार्म प्राप्त कर सकता है। आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, षैक्षिक योग्यता, ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत निवास प्रमाण पत्र सहित प्रपत्र संलग्न कर दिनांक 15 जून को सायं 5.00 बजे तक कार्यालय में जमा किये जा सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ