महापौर ने किया बोतल क्रशर मशीन का उद्घाटन किया
साथ ही वृक्षारोपण के बाद नाले का किया निरीक्षण
DEVA TV : आपकी आवाज - आपके साथ
प्रयागराज।शनिवार को महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपील किया कि यह धरा हमें जल, वायु, भोजन के रूप में जीवन प्रदान करती है. इसकी रक्षा में ही हमारे प्राणों की रक्षा का संदेश निहित है । हमारे पुरखों ने भी कहा है कि एक पेड़ दस पुत्र के समान होता है ।
महापौर ने पर्यावरण के संरक्षण हेतु सुलाकी चौराहे पर नगर निगम प्रयागराज द्वारा बोतल क्रशर मशीन का फीता काट कर किया उद्घाटन एवं प्लास्टिक से बने झोले व टीशर्ट को लोगो मे वितरित किया । इस मशीन में बोतल डालने पर मोबाइल नंबर दर्ज करने पर 160 रुपये रिवॉर्ड प्राप्त भी प्राप्त है जिसे बस सेवा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है । यह रीसाइक्लिंग के लिए ऑटोमेटिक मशीन तैयार की गई है यह मशीन प्लास्टिक बोतल को छोटे-छोटे टुकड़ों में नष्ट कर देती है फिर प्लास्टिक स्क्रैप से कंपनी टीशर्ट और डस्टबिन तैयार करती है कंपनी ने मशीन का नाम पेट बॉटल फ्लैकिंग रखा है इस कंपनी ने जिस्को को पर्यावरणप्रिय या मशीन शहर में प्रमुख स्थानों पर लगाने का प्रस्तावित किया है ताकि बॉटल वेस्ट मैनेजमेंट के साथ-साथ पब्लिक भी इसे प्रयोग कर सकें ।
माधव ज्ञान केंद्र के सामने खरकौनी नाला का निर्माण प्रस्तावित है जिसपर एक व्यक्ति द्वारा भवन निर्माण कर लिया गया है तथा नाले के पानी के बहाव को अवरुद्ध कर दिया है जिस कारण आनी वाली बरसात में जलभराव की स्थिति उतपन्न होगी मौके का निरीक्षण कर दूरभाष पर नगर आयुक्त प्रयागराज तथा संबंधित नगर अभियंता व अवर अभियंता को तत्काल पानी की निकासी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
नगर निगम प्रयागराज के जोन कार्यालय नैनी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जॉन कार्यालय में पौधारोपण किया साथ ही चंद्रलोक चौराहा में भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए संदेश दिया ।
इस अवसर पर पार्षद इंजीनियर नीलम यादव,पार्षद साहिल अरोरा, पार्षद कुसुमलता पार्षद प्रतिनिधि मुकेश भारती, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, जोनल अधिकारी जोन-2 मयंक यादव, जोनल अधिकारी नैनी एस. पी. सिंह, पर्यावरण अभियंता उत्तम वर्मा, अवर अभियंता रतन पांडेय, मंडल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी, सफाई नायक अश्विनी वर्मा व अमित भारद्वाज, रामजी मिश्रा, गौरव मिश्रा, हर्ष केसरी, विवेक साहू, ऋषभ श्रीवास्तव, संजय केसरवानी आदि लोग उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ