देशी बम व चोरी के समान के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार
DEVA TV
नैनी, प्रयागराज। औद्योगिक थाना क्षेत्र के कुरिया मोड़ ग्राम नेवादा समोगर के पास से मध्य रात्रि में औद्योगिक पुलिस ने 4 अभियुक्त को चोरी के समान व देशी बम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार मध्य रात्रि औद्योगिक पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस टीम द्वारा सोमवार मध्य रात्रि को ग्राम समुद्र के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 123/2021 धारा 457/380 आईपीसी से सम्बंधित 22 लोहे की डी ज्वाइंट, एक समर सेबल, 17 वाल हैंडिल, 3 लोहे के बैण्ड 8 इंच, एक लोहे का बैण्ड 6 इंच, 3 कलैम्प 100 एमएम, 3 सडसी बरामद कर प्रकाश में आये 4 अभियुक्त को गिरफ्तार कर विविध कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार हुए अभियुक्त
इस दौरान भईयाराम आदिवासी (20) पुत्र कुल्लू राम आदिवासी निवासी विशम्भरपुर, दिलीप आदिवासी (20) पुत्र रामलखन आदिवासी निवासी विशम्भरपुर, दीपू यादव उर्फ बोटी (27) पुत्र चुन्नू लाल यादव निवासी विशम्भरपुर, निर्मल उर्फ भाइयन (23) पुत्र जमुना प्रसाद निवासी विशम्भरपुर को औद्योगिक पुलिस टीम द्वारा धर दमोचा गया।
औद्योगिक थाना की इन टीम सदस्यों ने किया अभियुक्त को किया गिरफ्तार
0 टिप्पणियाँ