9 साल के जशीन का शव झाड़ी में मिला, हादसा या हत्या में उलझी पुलिस
DEVA TV.प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र के गजिया गांव में मंगलवार की सुबह खेत में एक नग्न अवस्था में 9 साल के बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। थोड़ी देर में घटना स्थल के पास भारी भीड़ जुट गई। आसपास के गांव से भी ग्रामीण मौके पर पहुंचने लगे। सूचना मिलते ही नैनी पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास शुरू किया। थोड़ी देर में शव की पहचान हो गई।
बता दें कि गंजिया गांव के रहने वाले नसीम का 9 साल का पुत्र जशीन सोमवार की रात करीब 08:30 बजे घर से नाराज होकर घर से निकल गया और देर रात तक घर नही पहुंचा। मंगलवार की सुबह परिजनों ने नैनी थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसी के थोड़ी देर बाद जशीन का शव झाड़ियों में मिलने की सूचना स्थानीय लोगो द्वारा प्राप्त हुई, खबर मिलते ही मौके पर परिजन व स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गए। वहीं पुलिस ने शिनाख्त करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं नैनी पुलिस हत्या के बिन्दु पर जांच पड़ताल कर रही है। नैनी इंस्पेक्टर सुनील बाजपेई ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। लोगो से पूछताछ जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जशीन के पिता मोटर मैकेनिक है और काम करने के बाद रात को घर पहुंचे थे। घर पहुचने के बाद पता चला कि जशीन घर से गुस्सा होकर कहीं चला गया है। सुबह जशीन की झाड़ी में शव की सूचना मिलने पर घरवालों के हाँथपाओं फूल गए और घर में मातम का माहौल हो गया।
परन्तु मौत का कारण रहस्यमय बना हुआ है। हादसा या हत्या की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस उलझी हुई है।
0 टिप्पणियाँ