अवैध रूप से बिना रवन्ना के ओवरलोडिंग कर संचालित हो रहे पांच ट्रको को घूरपुर पुलिस ने किया सीज
DEVA TV
घूरपुर, प्रयागराज । घूरपुर थाना क्षेत्र से गुजर रहे अवैध रूप से गिट्टी बालू ओवरलोडिंग कर ट्रकों को घूरपुर पुलिस ने रविवार को 207, एम, बी, एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए किया सीज । मिली जानकारी के अनुसार घूरपुर पुलिस आये दिन बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है । इसके बावजूद भी बालू माफिया इतना मनबढ़ हो गए हैं की आये दिन घूरपुर क्षेत्र से ट्रकों पर ओवरलोड बालू तथा गिट्टी बिना रवन्ना के अवैध रूप से संचालन करते हैं । जिसमें थाना अध्यक्ष घूरपुर राजेश उपाध्याय ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को पांच ट्रकों के खिलाफ 207, एम, बी, एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया । जबकि थाना अध्यक्ष घूरपुर का कहना है कि हम अवैध रूप से कारोबार कर रहे कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे ।
0 टिप्पणियाँ