Editors Choice

3/recent/post-list

जरूरत मंदो को किया गया राशन का वितरण

जरूरत मंदो को किया गया राशन का वितरण


DEVA TV

वाराणसी। बनारस के साथ संस्था और गोदरेज के सहयोग से कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी में चिन्हित किये गए गरीब और वंचित परिवारों को पिछ्ले साल की तरह इस साल भी कोरोना काल में बंदी की वजह से अपने रोजगार से वंचित हो गए हैं या उनकी आमदनी पूरी तरह से प्रभावित हुई है ऐसे परिवारों को राहत सामाग्री के रूप में सुखा राशन जिसमें आटा, चावल, दाल, चीनी, मसाला, हल्दी, मिर्ची, धनिया, गुड़, नमक,  तेल, साबुन, सर्फ, टूथ पेस्ट और चूड़ा आदि का वितरण संस्था के कार्यालय सोना तालाब से किया गया । राहत सामग्री के वितरण में साथ संस्था की सुश्री जूही यादव ने बताया कि साथ संस्था विगत कई वर्षों से ग़रीब और वंचित समुदायों के बेरोजगार युवाओं, लडकियों और महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से सशक्त कर उनको आजीविका से जोड़ने का कार्य करती आ रही है लेकिन इस महामारी और बंदी ने गरीबों और छोटा व्यवसाय कर के अपना और अपने परिवारों का पालन करने वालो को बहुत ही बुरी तरह प्रभावित किया है जिसके लिए हमारी संस्था ने आगे आ कर ऐसे 50 परिवारो को चिन्हित किया है और विगत कई माह से उनको राहत सामग्री से सहयोग कर रही है और अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह कर रही हैं। इस अवसर पर जूही यादव गोदरेज कम्पनी का भी धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से ये राहत समग्री वितरण का कार्य लगातार चलाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ