घाटों पर सफाई व्यवस्था देख अधिकारियों ने की सराहना
U.P. News
यूपी न्यूज़, नैनी-प्रयागराज। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अरैल घाट पर शुक्रवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने टीम के साथ मिलकर लोगो को सफाई व्यवस्था में सहयोग करने की बात कही। इस दौरान घाटों से लेकर हर तरफ सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखी।
इस बारे में प्रभारी निरीक्षक स्वास्थ्य धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मेले से पूर्व ही अधिकारियों की एक बैठक में सभी कर्मचारियों को जानकारी दे दी गयी थी कि स्नान पर्व और उसके अतिरिक्त दिनो में सफाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए।
जिसके मद्देनजर सभी कर्मचारियों को पहले से ही लगाकर सफाई अभियान चलाया गया था। घाट पर गन्दगी करने वालो को भी सुझाव दिया गया कि गन्दगी न फैलाये। इसके साथ ही पालीथिन पर पूरी तरह से रोकने का भी प्रयास किया गया।
0 टिप्पणियाँ