Editors Choice

3/recent/post-list

जमकर हुई युवक की पिटाई, फिर स्थानीय लोगो ने पुलिस से बचाया



युवक की जमकर धुनाई करते हुए स्थानीय लोग

UP न्यूज़         
नैनी प्रयागराज। कोतवाली नैनी के अन्तर्गत एक दुकान से साड़ियों की चोरी कर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगो की भीड़ ने जमकर धुना। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार मेवालाल तिराहे स्थित प्रह्लाद की साड़ी की दुकान से एक चोर कई साड़ियां लेकर भागने लगा उसी बीच जब दुकानदार की नजर पड़ी तो चोर चोर कहते हुए दौड़ा लिया, आवाज सुनकर आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई और चोर को पकड़कर धुनाई करना शुरू कर दी। 

    


वही आरोपी युवक लोगो के हाथ पैर जोड़ते हुए माफी मांग रहा था, पर जनता कहा सुनने वाली, मौके पर पहुची पुलिस को देख स्थानीय लोगो ने चोर की धुनाई और तेज कर दी। वही दूसरी ओर मौके पर पहुँची पुलिस मूकदर्शक बन कर देखती रही। मामला बढ़ता देख दुकानदार एवम अन्य स्थानीय लोगो ने युवक को पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया और मौके पर उसे भगा दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ