तिरंगा यात्रा निकालते ट्रस्ट के कार्यकर्ता
UP न्यूज़।
यूपी न्यूज़, नैनी-प्रयागराज। क्षेत्र स्थित रविवार को गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा निकाला गया प्रयागराज से अरैल बांध रोड होते हुए महाकाल घाट पर यात्रा का समापन हुआ जिसमें महाकाल सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन द्विवेदी ने यात्रा का समापन कराया।
तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों में उमर ,आबिद प्रधान , आमिर ,दिव्यांश ,हिमांशु ,सचिन सैफी ,अब्दुल ,बसीर ,रिजवान ,अहमद सिली , हमजा, आशीष यादव , रंजय मिश्रा , माला शर्मा आदि लोग शामिल रहे ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन द्विवेदी ने यात्रा का समापन कराया तिरंगा यात्रा में शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ