घर में मचा कोहराम
यूपी न्यूज़ - संवादाता
हंडिया, प्रयागराज। सर्किल क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिससे पूरे घर में कोहराम मच गया है। मोहम्दाबाद गांव निवासी रामजस प्रजापति जो किसान है। जिनका बेटा श्याम लाल उर्फ मदन जो इंडस टावर में कर्मचारी था।
शनिवार शाम को कम्पनी में ही काम कर रहे नीतिन पुत्र मान सिंह निवासी करछना के साथ बाइक से अंदावा के लिये कम्पनी के काम से जा रहा था। जैसे ही सरायइनायत थाना क्षेत्र सहसो रॉयल कैफे रेस्टोरेंट के पास पहुंचा था की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। श्यामलाल चार भाइयों में से दूसरे नंबर पर था। श्याम लाल की दो बेटी प्रियंसी व नैन्सी और एक बेटा बेटू है। रविवार को जब पोस्टमार्डम से लास घर पर पहुची की।परिजनों में कोहराम मच गया।श्यामलाल की मौत उसकी पत्नी पूजा देवी व माता राजकुमारी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वही श्यामलाल की मृत्यु से पूरा गाँव शोक में डूबा हुआ है।
0 टिप्पणियाँ