यूपी न्यूज़ - संवादाता
प्रयागराज, 12 जनवरी। समाजवादीपार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने आज माघ मेला क्षेत्र में त्रिवेणी मार्ग पर स्थित योगीराज रमेश जी महाराज के शिविर का उद्घाटन अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया। योगीराज रमेश जी महाराज के सानिध्य में विशेष पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली और सद्भावना के लिए कामना भी की।
इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र का भ्रमण भी किया। भ्रमण के दौरान मेला की अव्यवस्था देखकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भगवा और भगवान के नाम पर राज करने वाली भाजपा सरकार में मेला क्षेत्र की ऐसी दूर व्यवस्था देख कर मेरा मन बहुत व्यथित है। जब कभी समाजवादीपार्टी की सरकार आएगी तो इसी माघ मेला को अत्याधुनिकऔर श्रद्धालुओं के लिए सुविधा जनक बनाया जायगा।
इस अवसर पर सर्वश्री योगीराज रमेश जी महाराज, पूर्व अपर महाधिवक्ता कमल सिंह, सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक प्रशांत सिंह, कृष्णमूर्ति सिंह, राम मिलन यादव, दान बहादुर सिंह मधुर, मो अस्करी, महाबली हिमांशु कुमार सिंह, आशीष त्रिपाठी, बागीश त्रिपाठी, विशाल महराज, राकेश सिंह आदि उपस्थित थे।
उक्त जानकारी दान बहादुर सिंह मधुर प्रवक्ता सपा इलाहाबाद ने दी।
0 टिप्पणियाँ