Editors Choice

3/recent/post-list

स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई






मूर्ति का हुआ अनावरण



यूपी न्यूज़ - संवादाता
देवाशीष श्रीवास्तव, प्रयागराज। जिले में धूमधाम के साथ स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। इसी के साथ भारत विकास परिषद कृष्णा शाखा प्रयागराज के तत्वावधान में महर्षि भारद्वाज शिशु मंदिर विद्यालय भारद्वाज आश्रम कर्नलगंज प्रयागराज में कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक कविंद्र प्रताप सिंह जी रहे। विशिष्ट अतिथि अजीत धवन जी, अध्यक्षता ज्योति श्रीवास्तव एवं संचालन सलोनी अग्रवाल ने किया।




 संयोजिका शालिनी गुप्ता, मोनिका जयसवाल, सारिका अग्रवाल, तथा मीडिया प्रबंधन का कार्य  श्याम सुंदर सिंह पटेल मीडिया प्रभारी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं - पुरुष छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान एक दिव्यांग महिला को ट्राई साइकिल भेंट की गई तथा दो दर्जन से ज्यादा गरीबों और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किये गए। कार्यक्रम के समापन के उपरांत सह भोज का आनंद लोगों ने उठाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ