सहज जीवन जीने के साथ मानव मात्र की सेवा ही हो जीवन का लक्ष्य -अलख राम सरकार जी
यूपी न्यूज़
प्रयागराज। माघ मेला स्थित मां काली शक्ति साधना केंद्र भईया जी का दाल भात शिविर में पधारे अघोरानन्द महाराज जी के शिष्य अलखराम जी सरकार ने सहज जीवन जीने के साथ मानव मात्र की सेवा को ही जीवन का लक्ष्य बनाने की प्रेरणा के साथ भूखमुक्त भारत संकल्प को बढाने की प्रेरणा दी।
यूपी न्यूज़
प्रयागराज। माघ मेला स्थित मां काली शक्ति साधना केंद्र भईया जी का दाल भात शिविर में पधारे अघोरानन्द महाराज जी के शिष्य अलखराम जी सरकार ने सहज जीवन जीने के साथ मानव मात्र की सेवा को ही जीवन का लक्ष्य बनाने की प्रेरणा के साथ भूखमुक्त भारत संकल्प को बढाने की प्रेरणा दी।
बता दें कि भईया जी का दाल भात परिवार के सेवा व समर्पण की प्रशंसा करते हुए सरकार जी ने इस अभियान को पूरे देश मे जोर शोर से चलाने के लिए प्रेरित करते हुए स्वयं के द्वारा प्रत्येक स्तर पर सहयोग का आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर इस अभियान के प्रमुख गुड्डू मिश्र, जयकेश सिह, जे0पी0 शर्मा, आर0के0 पाण्डेय एडवोकेट, विमल कुमार शर्मा, योगेश्वर सिंह, आकाश जांगिड़ व देवी सहाय पाण्डेय आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे व भूखमुक्त भारत अभियान को सफल बनाने का संकल्प लोगों को दिलाया।
0 टिप्पणियाँ