आस्था संग अर्थव्यवस्था को जोड़ रही गंगा यात्रा - योगी
यूपी न्यूज़
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार देर शाम पहुंची गंगा यात्रा के स्वागत के लिए नैनी स्थित यूनाइटेड इंजीनियरिंग काॅॅलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आस्था के साथ ही गंगा को अर्थव्यवस्था से जोड़ने के पीएम मोदी की प्रेरणा से यह नमामि गंगे यात्रा निकाली गई है।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री का गंगा की अविरलता और निर्मलता का संकल्प पूरा होते दिखाई दे रहा है। इस दौरान उन्होंने यात्रा पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा, आज से पांच-छह साल पहले गंगा के पानी से दुर्गंध आती थी, मगर अब गंगा अविरल ही नहीं निर्मल भी हो गई हैं। इसके साथ ही कहा कि जिन्हें देश की संस्कृति, सभ्यता और परंपरा का ज्ञान नहीं, वे इस पावन यात्रा पर सवाल उठा रहे हैं। प्रयागराज के कुंभ ने स्वच्छता से लेकर समरसता तक संदेश पूरी दुनिया को दिया था। यह अविरल और निर्मल गंगा की वजह से संभव हो सका था।
जगह-जगह योगी के समर्थनों ने किया स्वागत
यूपी न्यूज़
नैनी-प्रयागराज। योगी के समर्थकों के लिए गंगा यात्रा और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन सोने पर सुहागा की कहावत से कम नही था। जहाँ एक ओर गंगा यात्रा को देखना और नमन करना चाहते थे वही दूसरी तरफ समर्थक एवम पार्टी कार्यकर्ता योगी की एक झलक पाने के लिए बेताब थे।
वीडियो देखने के लिए यहां लिंक क्लिक करें
http://gestyy.com/w7Sh8h
You Tube पर वीडियो देखने के लिए यहां लिंक क्लिक करें https://youtu.be/g8KCraHnHfg
यात्रा के स्वागत में नैनी के मेवालाल बगिया और शंकरढाल पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मंच लगाया गया था। तो दूसरी तरफ योगी की सेना हिन्दु युवा वाहिनी ने कॉटन मिल तिराहा पर मंच लगा कर गंगा यात्रा का स्वागत एवम अभिनंदन किया।
योगी आदित्यनाथ का हिन्दु युवा वाहिनी ने किया स्वागत
योगी ने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया
यूपी न्यूज़
नैनी-प्रयागराज। कॉटन मिल तिराहा पर हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकताओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिवादन स्वीकार किया।
गंगा यात्रा का स्वागत करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ का हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में नैनी स्थित कॉटन मिल तिराहा पर गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन करने के लिए काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे जैसे ही योगी कॉटन मिल पर अपने काफिले से पहुचते है तो समर्थकों द्वारा जय श्रीराम, योगी बाबा जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। वही योगी आदित्यनाथ ने अपनी गाड़ी कुछ छड़ के लिए रोक कर हाथ हिलाते हुए कार्यकताओ एवम समर्थकों का स्वागत अभिवादन स्वीकार किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व मण्डल प्रभारी कुँवर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह एवम जिला अध्यक्ष अमित प्रताप सिंह ने किया। साथ ही तुसार वर्मा, दिनेश यादव, दीपक सोनी, अर्जुन कनौजिया, बिल्लू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
U.P. News.
0 टिप्पणियाँ