Editors Choice

3/recent/post-list

सड़क पर मिले पर्स को किया वापस


सड़क पर मिले पर्स को किया वापस

यूपी न्यूज़ : संवादाता

नैनी प्रयागराज। नैनी के उत्तरी लोकपुर में मेडिकल स्टोर चलाने वाले व्यक्ति ने पर्स और कागजात वापस कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है।
बतादेंकि नैनी के उत्तरी लोकपुर के रहने वाले महेश प्रसाद मेडिकल स्टोर चलाते है। करीब 15 दिन पहले उनकी दुकान के पास किसी का पर्स और कागजात गिर गया था। जो महेश प्रसाद को पड़ा मिला था। उस वक्त उन्होंने उसे डालने पास रकह लिया और जानकारी के लिए सोशल मीडिया पर भेज दिता था। जिसके बाद वह पर्स और कागजात मझियारी कला के रहने वाले सुनील यादव पुत्र राधेश्याम यादव का होने की जानकारी हुई। सम्पर्क कर उन्होंने महेश प्रसाद से मुलाकात की और वापस आकर अपना पर्स व कागजात ले गए। महेश प्रसाद ने बताया कि सुशील नैनी के राम नगर मे मकान बनवाकर रहते है। वह स्कूल भी चलाते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ