राज्यसभा सांसद ने किया कैरम प्रतियोगिता का उद्घाटन
यूपी न्यूज़ - संवादाता
नैनी प्रयागराज। रविवार को सुन्दरपरी कैरम प्रतियोगिता का शुभारम्भ राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह ने फीता काटकर किया। समारोह में इलाहाबाद कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता व मोहम्मद रिजवान उद्दीन सिद्दीकी सचिव इलाहाबाद कैरम एसोसिएशन ने माल्यार्पण कर के मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कैरम खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। उन्होंने कहा कि कैरम अंतरराष्ट्रीय खेल है। इसमें भागीदारी करने वाले खिलाड़ी भविष्य में आगे जायेगे। सोसायटी के सचिव मोहम्मद शारिक व संयोजक महबूब अहमद ने भी मुख्य अतिथि को स्वागत करते हुए अपनी बातों को रखा। इस मौके पर लकी, राजेश ,अजमल, लंदन खान ,मोहम्मद हुसैन, शमीम अख्तर, जादे अली, जमा साहब, गुलरेज गुड्डू, काजू ,मिंटू ,शेर अली, आदि खिलाड़ी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ