माघ मेला स्थित शिविर में भूमि-पूजन एवं गुरु-पूजन सम्पन्न
यूपी न्यूज़ - संवादाता
प्रयागराज। माघ मेला के शिविर में भूमि-पूजन, गुरु-पूजन के साथ ही साथ कल्पवास पर प्रकाश डाला गया तथा सामाजिक एवम धार्मिक संस्थान की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान कई कार्यक्रम सुनिश्चित किया गए।
उक्त बैठक में इस प्रकार कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है।
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस झंडारोहण करके मनाया जायेगा प्रातः 8 बजे।
ऊनि वस्त्र का वितरण प्रतिदिनप्रातः 4 बजे एवं सायं 6 बजे
महारुद्राभिषेक 28 जनवरी से 7 फरवरी तक 11 बजे से 1 बजे तक होगा
30 जनवरी को बसंतोत्सव एवं भंडारा
श्री हनुमान-श्री गीता कथा ज्ञान अमृत वर्षा 1 फरवरी से 7 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होगी।
सायं कालीन स्तुति एवं महाआरती 5 से 5.30 बजे तक प्रतिदिन 10 जनवरी से आरम्भ है और 8 फरवरी तक होगी।
8 फरवरी को गुरुदीक्षा-7 बजे प्रातः, पूर्णाहूति-8 बजे से 10 बजे तक प्रातः एवं भंडारा 10 बजे से 1 बजे तक।
9 फरवरी शिविर का समापन
उक्त जानकारी संकर्षण शरण (गुरु जी) ने दी। साथ शिविर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आमजन मानस को गुरु जी ने सपरिवार आमंत्रित किया।
0 टिप्पणियाँ