Editors Choice

3/recent/post-list

यज्ञशाला बनवाने के लिए किया गया भूमि पूजन


यज्ञशाला बनवाने के लिए किया गया भूमि पूजन
             
यूपी न्यूज़ नैनी, प्रयागराज। राष्ट्रीय अनाथालय सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में नैनी  स्थित डीपीएस स्कूल के समीप पंडित राघवेन्द्र प्रसाद पाण्डेय शास्त्री के द्वारा राष्ट्रीय अनाथालय सेवा ट्रस्ट मे यज्ञशाला बनवाने के लिए रविवार को भूमि पूजन का आयोजन किया गया। जिसमे उपस्थित पं राघवेन्द्र प्रसाद पाण्डेय (संस्थापक), आचार्य प्रेमसागर शुक्ल (अध्यक्ष),आचार्य शैलेन्द्र पूरी (उप महासचिव),बबलू पाण्डेय (संरक्षक), सचिन पाण्डेय (कोसाध्यक्ष /मीडिया प्रभारी),आचार्य रामगोविन्द, अरुण तिवारी (सदस्य), प्रेमकुमार सोनी (वरिष्ठ सदस्य),वेंकटेश्वर शुक्ल (उपाध्यक्ष), श्रीकांत मिश्र (मंत्री) लवलेश शास्त्री, आशुतोष पाण्डेय, प्रकाश मिश्र, कुंवर जी तिवारी, राघवेन्द्र दास,अंकित एवं अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ