Editors Choice

3/recent/post-list

पीडब्ल्यूएस राजस्थान टीम राष्ट्रीय आपदा में प्रतिदिन भोजन का वितरण करेगी - जे0पी0 शर्मा




पीडब्ल्यूएस राजस्थान टीम राष्ट्रीय आपदा में प्रतिदिन भोजन का वितरण करेगी। ---जे0पी0 शर्मा

यूपी न्यूज़ : संवाददाता
जयपुर/प्रयागराज। एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (पीडब्ल्यूएस) राजस्थान टीम प्रभारी जे0पी0 शर्मा के अनुसार राष्ट्रीय आपदा के समय प्रतिदिन जरूरतमंदों में जयपुर में भोजन वितरण करेगी।

जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस परिवार की राजस्थान टीम ने आज भी सैकड़ों लोगों को जयपुर में भोजन उपलब्ध कराया। बता दें कि कोरोना संकट रूपी राष्ट्रीय आपदा के समय यह टीम प्रतिदिन  अपने साथियों सहित स्कूटी, बाइक व चार पहिया वाहनों से  जरूरतमंदों तक भोजन उपलब्ध करा रही है। इस अवसर पर राजस्थान प्रभारी जे0पी0 शर्मा, जयपुर महानगर प्रभारी योगेश्वर सिंह, सांस्कृतिक प्रमुख विमल कुमार शर्मा, युवा कल्याण प्रभारी मनीष अग्रवाल, वार्ड अध्यक्ष आकाश जांगिड़ व राम स्वरूप जांगिड़ आदि देव दुर्लभ कर्मयोगी स्वयंसेवक साथी प्रतिदिन अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर विमल शर्मा जी ने कहा कि उन्हें निष्काम सेवा की प्रेरणा प्रभु श्रीराम व महावीर हनुमान जी से प्राप्त हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ