Editors Choice

3/recent/post-list

भाजपा यमुनपार इकाई द्वारा मोदी किट का वितरण


भाजपा यमुनपार इकाई द्वारा मोदी किट का वितरण

नैनी। भारतीय जनता पार्टी के जिला सूचना प्रमुख अनुज सिंह परिहार  ने बताया कि रविवार को  यमुनापार जिला अध्यक्ष विभव नाथ भारती जी अपनी टीम के जिला उपाध्यक्ष, जय सिहं पटेल, कार्यालय प्रभारी मनोज गुप्ता, प्रवीन पटेल भाजपा के कर्यकर्ता देवा श्रीवास्तव के साथ बारा विधानसभा के मानपुर, ओझा पट्टी, लालापुर, जोंधी, शंकरगढ़, शिवराजपुर व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जा जाकर गरीब, असहाय, शोषित, मुसहरा व मलिन बस्तियों मे जाकर जन-जन तक 15 किलो मोदी किट का वितरण किया जिसमें दाल, चावल, आटा, सब्जी, मसाला, तेल  इत्यादि उपयोगी वस्तुएं रही।


अनुज सिंह परिहार ने बताया कि यमुनापार जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने कोरोना जैसे भयंकर महामारी से बचने के उपाय में बताया कि सोशल डिस्टेंस व साफ-सफाई ही सबसे सबसे महत्वपूर्ण बचाव का तरीका है और बताया कि इस वैश्विक महामारी के समय  भाजपा जमुनापार जिला की पूरी टीम आपके साथ हर परिस्थिति में साथ देने को वचनबद्ध है क्षेत्र का कोई असहाय पीड़ित गरीब जनता भूखी ना रहे इसके लिए हमारी यमुनापार की पूरी टीम जी जान से कार्य कर रही है। जनता  जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल ने लोगों को घर में ही रहकर अपने आप को सुरक्षित रखने व स्वस्थ भोजन लेने के बारे में बताया। इसी कड़ी में जिला सूचना प्रमुख अनुज सिंह परिहार ने बताया कि कोरोना जैसे वैश्विक संकट के समय हम सभी अपने जिला अध्यक्ष जी के साथ हर समय कंधे से कंधा मिलाकर गरीब शोषित व असहाय तपके के लोगों के लिए कार्य करने के लिए वचनबद्ध हैं बताया कि लोगों को इस वैश्विक महामारी के समय क्षेत्र,प्रदेश के साथ देश के हर नागरिक को माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश को ध्यान में रखते हुए देश के हर व्यक्ति को लाग डाउन का पालन के साथ समाजिक दूरी  बनाकर अपने आप को सुरक्षित रखना ही सबसे बड़ी देश सेवा है अनूप सिंह परिहार ने बताया कि कोरोना जैसे भयंकर महामारी से लड़ने के लिए देश का हर नागरिक अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान दें तो देश अपने आप सुरक्षित हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ