भाजपा यमुनापार जिलाध्यक्ष ने पुलिस व मीडिया व पत्रकार कर्मियों का किया सम्मान
नैनी, प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी यमुनापार जिला अध्यक्ष विभव नाथ भारती व उनकी यमुनापार टीम द्वारा नैनी स्थित वंदना कान्वेंट स्कूल दक्षिणी लोकपुर प्रयागराज के प्रांगण में पुलिस कर्मियों एवम पत्रकार बन्दुओं का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
कोरोना जैसे वैश्विक महामारी की परवाह किए बिना जान जोखिम में डालकर रात - दिन समाज की सेवा करने वाले पुलिसकर्मी के तरफ से नैनी कोतवाल अवन कुमार दीक्षित व उनकी टीम सहित अरैल चौकी प्रभारी व उनकी टीम तथा मीडिया व पत्रकार बंधुओ के तरफ से सत्यम जयसवाल (दैनिक जागरण), अखिलेश शुक्ला (अमृत प्रभात), राजीव वर्मा (यूनाइटेड भारत), देवाशीष श्रीवास्तव (यूपी न्यूज़), राजीव जयसवाल (सर्कल न्यूज़), व संगीता शर्मा (विधान केसरी) को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष विभव जी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री एवम मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष के दिशा निर्देश के अनुसार कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के बीच समाज के लिए जानजोखिम डाल कर हमारे व समाज के लिए सेवा करने वाले से बहादुर पुलिसकर्मी, मीडिया व पत्रकार बंधुओं का सम्मान होना अति आवश्यक है क्योंकि इन्हीं की वजह से हम व हमारा समाज सुरक्षित व जागरूक हैं।
जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल ने ऐसे बहादुर पुलिसकर्मी व मीडिया भाई बंधुओं को हृदय से आभार व्यक्त किया इसी कड़ी में जिला सूचना प्रमुख अनुज सिंह परिहार ने कहा कि अगर हम चैन से सोते हैं जागते हैं व चैन रहते हैं तो इन बहादुर पुलिसकर्मियों व मीडिया अथवा पत्रकार बंधुओं के बदौलत क्योंकि जहां जान जोखिम में डालकर हमारे बहादुर पुलिसकर्मी रात दिन हमारी सुरक्षा के बीच लगे रहते हैं तो वहीं पत्रकार वह मीडिया के भाई बंधु भी कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के बीच जान जोखिम में डालकर हमारे समाज को ईलेक्ट्रानिक मीडिया व समाचार पत्र के माध्यम से समाज को जागरूक करने का कार्य करते हैं ऐसे कर्मयोगी पुलिसकर्मी व मीडिया अथवा पत्रकार बंधुओं को दिल से सैल्यूट करते हुए सम्मानित किया जाना समाज के लिए हितकर होगा। कार्यक्रम का संचालन यमुनापार जिला सूचना प्रमुख अनुज सिंह परिहार ने किया। इस अवसर पर जिलाकार्यालय प्रभारी मनोज गुप्ता, प्रवीण पटेल, भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजेश पांडे, क्षेत्रीय मंत्री अ.स. पतिवेन्दर सिंह सोमेश्वर मंडल अध्यक्ष नागेश्वर निषाद, मंडल महामंत्री विमलेस शुक्ला, भाजपा के वरिष्ठ नेता मंडल मंत्री रामजी श्रीवास्तव व भाजपा वरिष्ठ नेता राज बहादुर उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ