Editors Choice

3/recent/post-list

लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर चला पुलिस का डंडा -नैनी के अलग-अलग क्षेत्रों से पुलिस ने 09 लोगों को किया गिरफ्तार


लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर चला पुलिस का डंडा
-नैनी के अलग-अलग क्षेत्रों से पुलिस ने 09 लोगों को किया गिरफ्तार

नैनी, प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और प्रशासन की बार-बार अपील और चेतावनी के बाद भी लाॅकडाउन के नियमों का पालन न करने वालों पर आखिरकार पुलिस का डंडा चल ही गया। नैनी पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में भीड़ जमा करने वाले 09 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक नैनी अवन कुमार दीक्षित की अगुवाई में उप निरीक्षक संजीव कुंमार चैबे, तारूणेन्द्र त्रिपाठी, बैकुण्ठ नाथ पाण्डेय और हमराहियों के साथ एफसीआई मछली गेट से शारूख पुत्र सगीर, धीरज पुत्र जीवराज और मुन्ना लाल अग्रहरि पुत्र पीताम्बर लाल को एडीए काॅलोनी से विवेक सिंह पुत्र विष्णु प्रताप सिंह, सौरभ वर्मा पुत्र धर्मेंद्र वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा पुत्र जमुनाऔर प्रशान्त कुमार तिवारी पुत्र श्रीकान्त तिवारी और चीनी मिल के पास से दिलीप कुमार गुप्ता पुत्र कमलेश चन्द्र गुप्ता और कमलेश वर्मा पुत्र बाबूनाथ वर्मा को गिरफ्तार किया। ये सभी लोग लाॅकडाउन का उल्लंघन करके भीड़ लगाए खड़े थे। सभी के खिलाफ पुलिस ने चालान करके न्यायालय भेज दिया। उपनिरीक्षक बैकुण्ठ नाथ पाण्डेय ने गिट्टी लदी हुई एक ट्रक को भी मोटरव्हीकल एक्ट में सीज किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल इसरार अहमद, कांस्टेबल मुस्ताक खां, जयगणेश, राकेश कुमार यादव, रंजीत यादव और बृजेश यादव शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ