महामारी से जूझ रहा प्रयागराज में सरकारी राशन की दुकान पर लगा भारी भीड़
यूपी न्यूज़ : संवाददाता
प्रयागराज। एक तरफ लोग करोना जैसी महामारी से बचने के लिए प्रशासन से लेकर कई बड़ी एनजीओ के द्वारा करोना के संबंध में जागरूकता फैलाई जा रही है तो दूसरी तरफ उसके नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है राजापुर में सरकारी राशन की दुकान 1073 नंबर की सुरेश केसरवानी नाम पर चलती है सरकारी राशन की दुकान पर राशन बांटने में अंगूठा लगवा कर लोगों को वापस कर दिया था कल से ही इस राशन की दुकान पर भारी भीड़ की लाइन देखने को मिली 400 लोग लाइन में लगे हुए थे जब ग्राहकों ने कहा कि हमें अनाज दे दो तो दुकान का मात्र सुरेश केसरवानी का लड़का ही मौजूद था उसने कहा कि खाना खा लेंगे तभी बाटेंगे भीड़ काफी है आज सुबह से ही लोग लाइन में लगे हुए थे लाइन में लगे लोग उग्र हो गए जब इसकी सूचना सिटी मजिस्ट्रेट द्वितीय को दी गई तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए राजापुर चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह को अवगत कराया तो चौकी प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए भीड़ को कम करवाया साथी लोगों को करोना जैसी महामारी के विषय में भी जागरूक किया कहा कि कम से कम 1 मीटर की दूरी जरूर बनाएं।
0 टिप्पणियाँ