वीडियो कॉल के माध्यम से छात्रों से यथासंभव संपर्क स्थापित कर पठन-पाठन की संपूर्ण व्यवस्था का किया जा रहा है प्रयास
यूपी न्यूज : संवाददाता।
नैनी, प्रयागराज। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नैनी प्रयागराज के प्राचार्य डॉक्टर शील प्रिय त्रिपाठी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण चल रहे संपूर्ण लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन के क्रम में महाविद्यालय बंदी की तिथि अगले शासनादेश तक बढ़ा दी गई है।
पठन-पाठन में बाधा न पहुंचे इस हेतु छात्र-छात्राओं के लिए ई लर्निंग की व्यवस्था की जा रही है। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कक्षाओं के पाठ्यक्रम अनुसार अपने विषय से संबंधित सामग्री को उपलब्ध कराते हुए विषय के प्रतिष्ठित विद्वानों के ऑनलाइन लेक्चरर्स के यूट्यूब लिंक व्हाट्सएप के माध्यम से ईमेल के माध्यम से छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करा कर एवं वीडियो कॉल के माध्यम से छात्रों से यथासंभव संपर्क स्थापित पठन-पाठन की संपूर्ण व्यवस्था का प्रयास कर रहे हैं।
साथ ही साथ छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को कोविड 19 से बचाव हेतु विभिन्न प्रकार की जानकारियां विभिन्न ऑनलाइन पटलों के माध्यम से प्रेषित की जा रही है जिसमें यथासंभव घरों में रहने की जरूरत , लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखना, बार-बार हाथों को धुलने की सलाह, सैनिटाइजेशन करने के तरीके, अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उपाय, लक्षणों द्वारा करोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की पहचान संबंधी जानकारी एवं स्वयं व दूसरे व्यक्ति के संक्रमण काल की दशा में किए जाने वाले व्यवहार आदि प्रमुख हैं ।
महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर रेंजर इकाईयों द्वारा भी उपर्युक्त उपायों के जन सामान्य तथा छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों में प्रचार-प्रसार हेतु महाविद्यालय के अन्य विभागों के स्वैच्छिक एवं आत्म प्रेरित सहयोग से जागरूकता का कार्य किया जा रहा है।
उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ भास्कर शुक्ल एवं डॉ अमित मिश्र द्वारा दी गई।
0 टिप्पणियाँ