पं. राघवेन्द्र प्रसाद पाण्डेय शास्त्री राष्ट्रीय अनाथालय सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने भोजन का किया वितरण
यूपी न्यूज़ : संवाददाता
नैनी, प्रयागराज। राष्ट्रीय अनाथालय सेवा ट्रस्ट की ओर से लॉक डाउन के कारण भूख से ग्रसित लोगो को सोमवार को भोजन कराया गया। जिसमें उपस्थित राघवेन्द्र प्रसाद पाण्डेय शास्त्री (संथापक), आचार्य प्रेमसागर शुक्ल (अध्यक्ष), आचार्य रामगोविन्द द्विवेदी (वरिष्ठ प्रवक्ता), सचिन पाण्डेय (मीडिया प्रभारी/कोषाध्यक्ष),शुभम मिश्रा,अभय ओझा, आशुतोष पाण्डेय (मंत्री), शुभम पाण्डेय, बबलु पाण्डेय देवरख (संरक्षक), विकाश तिवारी, अरुण त्रिपाठी (सदस्य), एवं अन्य माननीय वरिष्ठ गण उपस्थित रहे । जिसमे दूर - दराज से आये हुए लोगो को भोजन कराया गया ।
0 टिप्पणियाँ