Editors Choice

3/recent/post-list

रात दिन परिवार के साथ मास्क बनाती रूद्रा पांडे



रात दिन परिवार के साथ मास्क बनाती रूद्रा पांडे

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से देश को बचाने के लिए पूरे देश में 21 दिन के लिए लगाए गए लाँकडाउन के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत देश के समस्त व्यक्तियों और परिवारों को अपने अपने घरों मे कैद कर अपने आप को व परिवार को सुरक्षित रखने के लिए घरों में ही लाँकडाउन या बंद कर के रखना है। बाहर निकलने पर सैनिटाइजर और चेहरे के ऊपर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। 
परिवार के साथ उपस्थित रुद्रा पांडे (भाजपा नेत्री)

लेकिन देश में सैनिटाइजर और मास्क की कम उपलब्धता को देखते हुए देश की महिलाओं ने राष्ट्रप्रेम के चलते घर में ही मास्क बनाकर अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित करने के लिए वितरण कर व करवा रही हैं ।इस कार्य में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा गाजीपुर की जिलाध्यक्ष श्रीमती रूद्रा पांडे उर्फ गोल्डी पूरे परिवार के साथ इस कार्य में जुटी हुई है। इस दौरान महिला मोर्चा की तमाम सदस्य उनका सहयोग कर रही हैं। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती रूद्रा पांडे के द्वारा निर्मित अब तक कई हजार मास्क का वितरण करण्डा विकासखंड में हर्ष सिंह सहित कई लोग कर चुके है तथा निरंतर कर रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ