Editors Choice

3/recent/post-list

जिलाधिकारी ने कोटवा एट बनी में बनाये गये एल-1 अस्पताल का किया निरीक्षण, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न



जिलाधिकारी ने कोटवा एट बनी में बनाये गये एल-1 अस्पताल का किया निरीक्षण

उपचार प्रक्रिया व सावधानियों की जानकारी प्राप्त करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

अस्पताल की ओर आने वाले रास्तों को प्रतिबंधित करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

आसपास के गांवों में साफ-सफाई व सैनीटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन कराया जाय-जिलाधिकारी

लाॅकडाउन का पालन न करने वालों पर की जायेगी कड़ी कार्रवाई-जिलाधिकारी


यूपी न्यूज़, प्रयागराज। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने कोटवा एट बनी में बनाये गये एल-1 अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां पर मरीजों को उपचारित किये जाने की पूरी प्रक्रिया व बरती जा रही सावधानियों की सूक्ष्म जानकारी प्राप्त करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आसपास के गांवों में साफ-सफाई व सैनीटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन अवश्य कराया जाये तथा अस्पताल की ओर आने वाले रास्तों को प्रतिबंधित किया जाये। न तो कोई यहां आने पाए और ना ही यहां को कोई भी व्यक्ति यहां से बाहर जाए। कार्यरत समस्त स्टाफ को सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन करना अनिवार्य है अतः सभी को उनकी जरूरत का सामान वहीं उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि एल-1 अस्पताल में कार्यरत स्टाफ के कपड़ों की धुलाई की व्यवस्था यहीं पर किया जाए। धुलाई से संबंधित मशीन एवं अन्य कार्य यहीं पर किये जाए। यहां का कोई भी स्टाफ न तो बाहर जाए और न ही बाहर से कोई व्यक्ति किसी भी कार्य से बिना अनुमति अंदर जाए।

जिलाधिकारी ने एल-1 अस्पताल हेतु कंट्रोल रूम की व्यवस्था अस्पताल के पास ही किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यवश किसी को भी आना-जाना न पड़े, इससे इस महामारी के प्रसार की संभावना बनी रहेगी। हम सबको हर-हाल में इस महामारी के प्रसार को रोकना है और यह हम सबकी जिम्मेदारी है। इसीलिए सबके सहयोग एवं मदद की आवश्यकता है। सबके सहयोग एवं मदद से ही हम इस महामारी को हराने में कामयाब होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सम्बंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने मार्ग में लाॅकडाउन का पालन न करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक बहुत ही जरूरी कार्य न हो घर से बाहर न निकले, नही तो अगली बार कड़ी कार्रवाई की जायेगी।



जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत स्टाफ को उचित सुरक्षा उपकरण कराये जाएंगे उपलब्ध-जिलाधिकारी

आशा कार्यकत्रियों द्वारा किये जाने वाले कार्यों को एप के माध्यम से फीड कराकर नियमित मानीटरिंग के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।

प्रयागराज। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संगम सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में कोविड-19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य सेवाओं को उच्चीकृत किये जाने, वेंटीलेटर, वेंटीलेटर के लिए प्रयोग किये जाने वाले सहायक उपकरण, पीपीई किट, मास्क, सैनीटाइजर आदि का क्रय/वितरण आशा संगिनी-ए0एन0एम0 आदि की सहायता से घर-घर जाकर बाहर से आने वालों को टेªस किया जाना, उनका परीक्षण कराना आदि विषयों पर सम्यक विचार विमर्श किया गया। उसके बाद जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी कार्यरत स्टाफ को उचित सुरक्षा उपकरण जैस मास्क, सैनीटाइजर आदि उपलब्ध कराये जाए। उन्होंने पुनः प्रयोग किये जाने वाले मास्क का उपयोग करने की सलाह भी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि आशा कार्यकत्रियों द्वारा किये जाने वाले कार्यों को एप के माध्यम से फीड कराया जाय तथा उसकी नियमित मानीटरिंग भी की जाय। उन्होंने प्रत्येक आशा कार्यकत्रियों को मास्क और सैनीटाइजर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस हेतु आवश्यक वस्तुओं को तत्काल क्रय किया जाये, जिससे किसी प्रकार की कमी न हो पाये। उन्होंने डाॅक्टर्स के लिए मास्क व पीपीई किट आदि की आवश्यकतानुसार खरीद करने तथा उन्हें उपलब्ध कराये जाने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण की बिल्डिंग, जिसमें 200 सिंगल रूम सेट हैं, उसको कोरेंटाइन सेंटर के रूप में विकसित किये जाने के बारे में विचार करने को कहा। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुरूप वहां फर्नीचर आदि का प्रबंध करते हुए इसे कोरेंटाइन सेंटर के रूप में विकसित किया जा सकता है। इस तरह आवश्यकता पड़ने पर काफी संख्या में भी लोगो को एक ही जगह कोरेंटाइन किया जा सकता है और अलग-अलग स्थानों पर लोगों को कोरेंटाइन करने के फलस्वरूप संक्रमण के प्रसार की संभावना भी कम हो जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि आगे आने वाली कठिन परिस्थितियों की संभावना के दृष्टिगत सहायक उपकरण, वांछित मैन पावर आदि की पूर्ण तैयारी करते हुए मानसिक रूप से भी तैयार रहने की आवश्यकता है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी जी0एस0 वाजपेयी, प्रिंसिपल मेडिकल कालेज सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ