Editors Choice

3/recent/post-list

भाजपा महानगर अध्यक्ष ने किया नगर निगम एवं जल संस्थान के कर्मियों का अभिनंदन एवं राशन सामग्री का वितरण





भाजपा महानगर अध्यक्ष  ने किया नगर निगम एवं जल संस्थान के कर्मियों का अभिनंदन एवं  राशन सामग्री का वितरण

यूपी न्यूज़ : संवाददाता
प्रयागराज। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने रामलीला पार्क अलोपीबाग में नगर निगम एवं जल संस्थान के  कर्मचारियों  को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर हाथ जोड़कर  करके तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अभिनंदन करते हुए उन्हें भोजन सामग्री वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से माता-पिता अपने बच्चों की रक्षा करते हैं, ठीक उसी प्रकार हमारे सफाई कर्मी एवं जल संस्थान के कर्मचारी माता-पिता बन करके इस संक्रमण के दौर में हमारी रक्षा कर रहे हैं। ऐसे वीर कोरोना योद्धा स्वच्छता के प्रभारियों का भारतीय जनता पार्टी अभिनंदन एवं वंदन करती है।

अभिनंदन एवं भोजन सामग्री वितरण करने वालों में मुख्य रूप से नरेंद्र देव पांडे, अवधेश चंद्र गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, राजू पाठक, राजेश केसरवानी, भरत निषाद, सुनीता श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, लालजी यादव, विकास केसरवानी, आशुतोष पालीवाल, सुधीर गुप्ता, रंजीत हेला, महेश पांडे, रवि केसरवानी, राहुल सिंह राणा, उमेश मिश्रा, संजय आदि ने अभिनंदन एवं राशन वितरण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ