Editors Choice

3/recent/post-list

लॉक डाउन का उलंघन करने पर 6 पर हुई कार्यवाई




लॉक डाउन का उलंघन करने पर 6 पर हुई कार्यवाई

मुचलका पर हुए रिहा

नैनी, कार्यालय। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा कोरोना वायरस/कोविड-19 के कारण  जनपद में धारा 144 लागू है। पर कुछ लोग बेवजह सड़को पर निकलने के आदि है। जिसे लेकर 6 लोगो पर पुलिस का चला चाबुक।

नैनी कोतवाली क्षेत्र में लतीफ पुत्र दन्तु निवासी मुरादपुर अरैल, राजू पुत्र नसीम निवासी मुरादपुर अरैल, फिरोज पुत्र मोइम निवासी मुरादपुर अरैल, विनय निषाद पुत्र कामता निषाद निवासी अरैल, आरीफ पुत्र बहादुर हुसैन  निवासी कर्बला, पाले पुत्र ठाकुर निवासी अरैल के खिलाफ लॉक डाउन का उलंघन करने पर धारा 144 तहत गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद नियमानुसार जमानत मुचलका, पर ररहा कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ