Editors Choice

3/recent/post-list

सोमवार से आर. आर. बी. कान्वेंट स्कूल ने शुरू की ऑनलाइन कक्षाएँ



सोमवार से आर. आर. बी. कान्वेंट स्कूल ने शुरू की ऑनलाइन कक्षाएँ

यूपी न्यूज़ : संवाददाता
नैनी कार्यालय। आर. आर. बी. कान्वेंट स्कूल 'सी' ब्लॉक एडीए कालोनी , नैनी , प्रयागराज तथा आर. आर. बी. पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन कक्षाएँ शुरू हो चुकी है। स्कूल के फेसबुक पेज, यू - ट्यूब तथा व्हाटसअप ग्रुप के जरिये कक्षाएँ चलेंगीं। स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा त्रिपाठी का कहना है कि छात्र इस माध्यम से जुड़कर अपने सम्बंधित क्लास को ज्वाईन कर सकते हैं। प्रधानाचार्या ने बताया कि अगर कोई छात्र विद्यालय में प्रवेश कराना चाहता है तो वह प्रवेश से जुड़ी सभी जानकारी 8004635196. नम्बर से प्राप्त कर सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ