जहरीली शराब के कारखाने का भण्डाफोड़
यूपी न्यूज़ : संवाददाता
बार, प्रयागराज। थाना बारा पुलिस द्वारा जहरीली शराब के कारखाने का भण्डाफोड़ कर अभियुक्त ईश्वर शरण विद्यासागर को विभिन्न ब्रांड की कुल 1291 शीशी शराब, 3248 रैपर, 1860 खाली शीशी, 1 पैंकिग मशीन, 9.190 KG नाजायज गांजा, एवं बिक्री का 2,75,000 रू0 नगद व शराब बनाने के अन्य उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।
0 टिप्पणियाँ