सामाजिक संस्थान के लोगों ने संगम क्षेत्र में जरूरत मंदों को कराया भोजन
यूपी न्यूज़ : संवाददाता
प्रयागराज: मां माधुरी वेलफेयर फाउण्डेशन एवं राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को प्रयागराज स्थित संगम क्षेत्र में गरीब एवं असहाय लोगों को माही विश्वकर्मा के विशेष योगदान द्वारा भोजन व खाद्य सामग्री वितरण किया गया। मां माधुरी वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष देवाशीष श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि संकट के इस घड़ी में हम सभी को धैर्य की जरूरत है। सरकार हर संभव मदद कर रही है। बेवजह घर से न निकले, सड़कों पर भीड़ एकत्रित न करें, मास्क का सेवन करें, हमारी सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस सड़कों पर है, हम सभी का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भूंखा नहीं रहे।कोरोना जैसी घातक महामारी से बचने के लिए केवल सावधानी की जरूरत है। राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यांश श्रीवास्तव ने कहा कि देश मे फैली इस महामारी से निपटने के लिए हम सब को अपने अपने घरों के अंदर रह कर ही मात दी जा सकती है। साथ ही जागरूकता ही इसका बचाव है। संस्थानों को विशेष योगदान करने वाली माही विश्वकर्मा ने कोरोना वायरस के प्रति आम जन को जागरूक करते हुए प्रशासन का सहयोग देने की अपील की।
इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद कवित्री एवं लेखिक नंदिता एकांकी, वरिष्ठ समाजसेवी अवधेश निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास केसरवानी, प्रदेश मंत्री आयुष श्रीवास्तव, महानगर उपाध्यक्ष यश केसरवानी,राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ विवेक विश्वकर्मा एंव सुमित विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। मां माधुरी वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष देवाशीष श्रीवास्तव ने वहाँ उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ