Editors Choice

3/recent/post-list

जुआ खेल रहे सात लोगो को किया गिरफ्तार


जुआ खेल रहे सात लोगो को किया गिरफ्तार

यूपी न्यूज़ : संवाददाता
प्रयागराज। थाना कैंट पुलिस के राजापुर चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह अपनी सशक्त टीम के साथ उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह चौकी नाका प्रभारी, उप निरीक्षक रामेंद्र कुमार सिंह, कांस्टेबल वंशराज, कांस्टेबल चालक रहीम खान ने हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे सात अभियुक्तों जिसमें मु0 हयात पुत्र रईस अहमद जो कि अस्थाई निवासी है म0 नं014 राजापुर थाना कैंट उम्र 29 वर्ष सलीम पुत्र रफीकुद्दीन निवासी 123 राजापुर में और रोड प्रयागराज उम्र 35 वर्ष, मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद वाली हालपता लाला का किराए का मकान राजापुर प्रयागराज उम्र 30 वर्ष, मोहम्मद साहेब पुत्र मोहम्मद इश्तियाक निवासी कल्लू कहानियां का मकान सेंट फ्रांसिस स्कूल के बगल उचवगाड़ी राजापुर प्रयागराज उम्र 20 वर्ष, वसीम खान पुत्र स्व0 रफीक खान निवासी मकान नंबर 195/B उचवागडी राजापुर थाना कैंट प्रयागराज उम्र 29 वर्ष, मो0 इसरार पुत्र सिराज अहमद अंसारी निवासी 548B उच्च वागडी राजापुर प्रयागराज उम्र 30 वर्ष, अमित कुमार मौर्या पुत्र वीरेंद्र मौर्या निवासी 126/157A राजापुर साहिल कॉलोनी थाना कैंट प्रयागराज उम्र 22 वर्ष द्वारा जुआ खेला जा रहा था। इनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0 अ0सं0 96/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम सार्वजनिक स्थल पर जुम्मा खेलने जिसमें 1730 रुपए नगद व 52 अदद ताश के पत्ते व तीन अदद मोबाइल बरामद हुआ इन सातों अभियुक्तों के ऊपर थाना कैंट ने मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ