Editors Choice

3/recent/post-list

फेसबुक पर मौत की फर्जी अफवाह फैलाने पर आरोपी गिरफ्तार


फेसबुक पर मौत की फर्जी अफवाह फैलाने पर आरोपी गिरफ्तार

नैनी, कार्यालय।  वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए जिले सहित पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है, पर कुछ लोग जानबूझकर अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं। जिसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा अपराध नियंत्रण व कोरोना वायरस से संबंधित लागू देशव्यापी लॉकडाउन के अनुपालन में चलाए जा रहे अभियान व पुलिस अधीक्षक जमुनापार व क्षेत्राधिकारी करछना के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षके अवन कुमार दीक्षित के नेतृत्व में उ.नि. संजीव कुमार चौबे द्वारा रविवार को क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ज्ञात हुआ कि अच्छे  यादव द्वारा फेसबुक के माध्यम से शंकरगढ़ में दोनों कोरोना संदिग्ध की स्वरूप रानी हॉस्पिटल में मौत होने की अफवाह फैलाई गई। जांच में सूचना असत्य पाई गई। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अच्छे यादव पुत्र प्रभु नाथ यादव निवासी एडीए कॉलोनी नैनी को धारा 188 के तहत पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ