नैनी एयरोस्पेस के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया एक दिन का वेतन
नैनी, प्रयागराज। नैनी एयरोस्पेस के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया अपना एक दिन का वेतन। नैनी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित नैनी एयरोस्पेस लिमिटेड, जो कि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक सार्वजनिक उपक्रम है, कर्मचारियों व अधिकारियों ने अपने मार्च माह के वेतन से एक दिन का वेतन कटवा कर प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया है। यह जानकारी नैनी एयरोस्पेस श्रमिक संघ के अध्यक्ष कौशल दीक्षित एवं मंत्री यशवंत कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दी। नैनी एयरोस्पेस लिमिटेड की स्थापना फरवरी 2017 में हुई। विगत 03 वर्षों में नैनी एयरोस्पेस लिमिटेड ने तेजस हवाई जहाज एवं ध्रुव हेलीकॉप्टर के लूम तथा ध्रुव हेलीकॉप्टर के स्ट्रक्चर का सफलतापूर्वक निर्माण किया है। यह कर्मचारियों के लगन, परिश्रम, अनुशासन एवं प्रबंधन के कुशल नेतृत्व का परिणाम है। वर्तमान मे हमारा देश कोरोना नामक एक अत्यंत घातक महामारी से जूझ रहा है। संकट की इस घड़ी में नैनी एयरोस्पेस के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना एक दिन का वेतन दान किया है। नैनी एयरोस्पेस श्रमिक संघ इस महामारी के खिलाफ जंग में अपने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ हैं।
0 टिप्पणियाँ