Editors Choice

3/recent/post-list

महाविद्यालय के सभी स्टाफ ने दान में दिया एक दिन का वेतन



महाविद्यालय के सभी स्टाफ ने दान में दिया एक दिन का वेतन 

यूपी न्यूज़ : संवाददाता
नैनी कार्यालय। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,नैनी, प्रयागराज के स्टाफ ने दिया 1 दिन का वेतन
कोविड 19 के चलते पूरा देश लाकडाउन है। इस वैश्विक महामारी के संकट में प्रयागराज शहर के प्रतिष्ठित हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,नैनी, प्रयागराज के समस्त प्राध्यापकों कर्मचारियों ने सरकार के सहयोग में अपना योगदान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शीलप्रिय त्रिपाठी ने सभी प्राध्यापकों व कर्मचारियों  को इस सहयोग के बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि अगर आवश्यकता पड़ेगी तो हम लोग इस विश्वव्यापी बीमारी के लिए हर  संभव सहयोग हेतु तत्पर  रहेंगे। कोविड-19 के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में महाविद्यालय के द्वारा कुल़ रू 245958 (दो लाख पैतालिस हजार नौ सौ अठ्ठावन रुपये ) धनराशि जमा की गई। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ भास्कर  शुक्ल एवं डॉ अमित मिश्र द्वारा दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ