मो. शारिक
धर्म के बन्धन को तोड़ कर मो० शारिक़ ने ज़रुरतमन्दों के लिए खोले द्वार
दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, मज़दूरो व बेसहारों का सहारा बन रहा चकदोंदी का मुस्लिम परिवार
यूपी न्यूज़ : संवाददाता
प्रयागराज। कोरोना वॉयरस मज़हब को नहीं देखता क्या हिन्दू क्या मुसलमान सभी इस समय महामारी से हलाकान हैं।सरकार से लेकर तमाम संस्थाएँ लोगों की मदद को आगे आई हैं। राजनितिक दलों, समाजसेवियों, व्यापार मण्डल, धार्मिक संगठन सब की सब इस महामारी से जूझ रहे लोगों को राहत सामाग्री दे कर अपने आप को धन्य महसूस कर रहे। चकदोंदी नैनी के ज़मीदार परिवार से ताल्लूक़ रखने वाले मो०शारिक़ जो मदरटेरेसा फाऊण्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव हैं तथा समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव भी हैं। लेकिन सभी पदों और अपनी शानो शौकत को किनारे करते हुए इस समय अपने घर के द्वार ग़रीबों बेसहारों के लिए खोल दिए हैं।लॉक डाऊन शुरु होने के बाद से लगातार मो०शारिक़ का पूरा परिवार धर्म और जाति के बन्धन को तोड़ कर सभी ज़रुरतमन्दों के राशन की व्यवस्था कर लोगों को मदद पहोँचा रहा है वहीँ बिना किसी फोटो सेशन के कोई भूखा न रहने पाए - कोई भूखा न सोने पाए को चरितार्थ कर रहा है।इनके द्वार से कोई ज़रुरतमन्द खाली नहीं लौटता।
किसी कारणवष कोई संकोच में इनके आवास नहीं आना चाहता तो ऐसे परिवार को घर पर खामोशी से दस्तक दे कर इनके परिवारीजन राहत पैकेट पहोँचाते हैं मक़सद साफ है की इन्सानियत और मानवता अगर ज़िन्दा है तो इसी धरती पर भगवान, अल्लाह और इश्वर के सब बन्दे हैं और उनकी सेवा करना सब से बड़ा नेक अमल है।इनके आवास से एक हफ्ते का राशन बराबर बाँटा जा रहा है। राहत सामाग्री में 5 किलो आँटा, 2किलो दाल, 3 किलो चावल, 1 किलो चीनी, चाय की पत्ती, आलू प्याज़, साबुन, सरसों का तेल सहित बच्चों के लिए बिस्किट और दूध आदि के पैकेट बाँटे जा रहे हैं। राहत सामाग्री वित्रण के समय सोशल डिस्टेन्स को मेनटेन रखने का पूरा खयाल रखा जाता है।घर परिवार के लोग पहले से ज़रुरतमन्दों की लिस्ट बनाते हैं उनहे एक एक मीटर के फासले पर खड़ा कर राहत पैकेट दिये जाते हैं। कोई भी ज़रुरतमन्द मो० शारिक़ के मो० न० 9554442444 पर संपर्क कर मदद हासिल कर सकता है।
0 टिप्पणियाँ