समाजसेवी संस्था के प्रयास से गरीब मजदूरों में निःशुल्क राशन का वितरण शुरू
राष्ट्रीय आपदा में जरूरतमंदों की मदद ही सबसे बड़ा धर्म। ---आर के पाण्डेय एडवोकेट
प्रयागराज। एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रदेश व्यापी अभियान के बाद कोटेदारों द्वारा गरीब मजबूरों में निःशुल्क राशन का वितरण शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार आयुक्त खाद्दान्न द्वारा अपने पत्रांक 1672 द्वारा यूपी के सभी डीएम, एसपी, एसएसपी, डीएसओ को आदेशित करके सभी अंत्योदय, मनरेगा, श्रम विभाग में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूरों यहां तक कि सभी मजबूर मजदूरो को निःशुल्क राशन व एक किग्रा दाल का वितरण सुनिश्चित करने को कहा परन्तु परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी को मिली जानकारी की पड़ताल के बाद पाया गया कि अधिकांश कोटेदार रुपये लेकर केवल कुछ लोगों को राशन दे रहे थे जबकि तमाम कोटेदारों ने मशीन मैपिंग का बहाना बनाकर राशन बांटना बन्द कर दिया था। परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक आर के पाण्डेय एडवोकेट व बाल श्रम उन्मूलन प्रभारी प्रमोद शुक्ल द्वारा प्रयागराज व बस्ती आदि जनपदों के तमाम कोटेदारों, सप्लाई इंस्पेक्टर्स, एआरओ, डीएसओ व डीएलसी से इसकी साक्ष्य सहित फोन पर शिकायत करने के साथ पीड़ितों से आईजीआरएस व 112 पर शिकायत कराई गई व फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किये गए जिसके बाद आज से पूरे उत्तर प्रदेश के कोटेदारों ने आयुक्त खाद्यान्न के आदेश के अनुसार निःशुल्क राशन वितरण शुरू कर दिया। इस बावत पीडी, महुआरी, काशीराम आवास, पीडीए कालोनी, जूडापुर, मेजा, मांडा, करछना आदि कई दर्जन कोटेदारों ने निःशुल्क राशन वितरण की स्वयं भी सूचना दी। इस दौरान न्याय के लिए उत्साहित जागरूक मजबूरों ने एनजीओ के कार्यालय में फोन का तांता लगा दिया जिसपर प्रबन्धक आर के पाण्डेय एडवोकेट का कहना है कि जरूरतमन्दों की मदद में उन्हें अपार खुशी मिलती है व आज राष्ट्रीय आपदा के समय सक्षम लोगों को जरूरतमंदों की मदद को सामने आना होगा।
0 टिप्पणियाँ