Editors Choice

3/recent/post-list

शारदा मसूरिया माता सेवा समिति की तरफ से जरूरत मंद लोगों को करवाया गया भोजन




शारदा मसूरिया माता सेवा समिति की तरफ से जरूरत मंद लोगों को करवाया गया भोजन

यूपी न्यूज़ : संवाददाता
नैनी कार्यालय। गुरुवार नैनी डांडी निवासी ओंकार मिश्रा व उनके घर  के लोगो  ने एक साथ  मिलकर  छात्रों ,ग़रीबों, मजदूरों , टेम्पो -रिक्शा चालको आदि को भोजन  बाँटा! 
आज कोविड-19 के कहर से पूरा  विश्व हलाकान है, भारत की स्थिति भी दिनों-दिन भयावह होती जा रही है, अचानक आयी इस आपदा ने जनजीवन को झकझोकर के रख दिया है। और बहुतों के जीवन में रोटी और पानी का संकट हो गया है, दूसरी तरफ़ हमारे देश में धार्मिक कट्टरता भी अपने उफान पर है, ऐसे दौर में हमारे प्रयागराज नैनी निवासी ओंकार मिश्रा व  उनके बेटे संदीप मिश्रा , अतुल मिश्रा व सत्यजीत मिश्रा व पूरा परिवार एक अवतरित मसीहा हैं जो लाॅकडाऊन में अपने घरों से दूर अन्यत्र कहीं फंस गए हैं और जीवन की मूलभूत चीज यानी रोटी, पानी के लिए तरस रहे हैं, ऐसे लोगो तक जिला प्रयागराज  पुलिस की सहायता से उनको भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस उदार ह्दय से की गयी मानवीय और सहायता , जो की 4 दिनों तक चलेगा। 



अतुल मिश्रा ने बताया कि ये कार्यक्रम भगवान की कृपा से संभव हो रहा है। हमारा पूरा परिवार इस नेक काम मे मिलकर काम कर रहे हैं।  हमारे परिवार का एक ही लक्ष्य है की कोई गरीब भूखा ना सोए। महामंत्री अंजनी मिश्रा एवं मंत्री अतुल मिश्रा , सोम कौस्तुभ मिश्रा सहित संजय शुक्ला,  सोनू ओझा, राजेश , सुनील व सुधीर   का सहयोग प्राप्त हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ