भाजपा कार्यकर्ताओं की सेवा अतुलनीय है -गणेश केसरवानी
यूपी न्यूज़ : संवाददाता
प्रयागराज। सोमवार को ए.डी.ए. कॉलोनी नैनी, हर्षवर्धन नगर मीरापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से की जा रही जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरण कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे महानगर प्रयागराज में इस संक्रमण के दौर में कोरोना के योद्धाओं का अभिनंदन करते हुए जरूरतमंदों की सेवा कर रहे है। उनकी सेवा अतुलनीय है, वंदनीय है। साथ ही उन्होंने भाजपा नेता एवं पूर्व डिप्टी मेयर मुरारी अग्रवाल के द्वारा आज देश की सेवा के लिए पीएम केयर फंड में दिए गए 50,000 रुपये के लिए उनके प्रति भी आभार जताया।
राशन वितरण करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व डिप्टी मेयर मुरारी लाल अग्रवाल, गिरि बाबा, बृजेश मिश्रा, राजेश केसरवानी, मंडल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी जी, ओम प्रकाश मिश्रा, विनोद शंकर तिवारी, लक्ष्मी शंकर तिवारी नरसिंह, बजरंग दिवेदी, केपी सिंह, रानू तिवारी ,रवि मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्रा, अनिल कुमार श्रीवास्तव रामजी मिश्रा आदि सभी सेक्टर संयोजक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ